डाक टाइम्स समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.09.2023 को समय करीब 12.30 बजे नारायणी नदी पनियहवा पुल से एक महिला पानी में पुल से छलांग लगा ली। थाना खड्डा से सालिकपुर बिहार बार्डर पर पिकेट ड्यूटी पर
लगे पुलिस बल हे0का0 रमेश यादव व का0 चन्दन यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए स्थानीय मछुआरों की मदद से महिला को सकुशल पानी से बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी तुर्कहा भेजा गया जहां पर महिला की स्थिति ठीक है । घर के परिजन अस्पताल पर मौजूद है। वहीं पुलिस द्वारा त्वरित इस सराहनीय और पुनीत कार्य की चर्चा पूरे जोर शोर से क्षेत्र में फैली हुई है। पुलिस कर्मियों को लोगों ने दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।