कुशीनगर : 21 सितम्बर को आईटीआई पडरौना में रोजगार मेला

108
  1. 21 सितम्बर को आईटीआई पडरौना में रोजगार मेला
  2. साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों द्वारा की जाएगी भर्ती

दिनांक 21.09.2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमे Tata Motors, Yazaki India Pvt Ltd., Fiem Industries Ltd. आदि कम्पनियों द्वारा आई0टी0आई0 के सभी व्यवसाय के साथ 10वीं, 12वीं तथा स्नातक के प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। जिसमे आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। सम्बन्धित कम्पनी में प्रशिक्षार्थियों का चयन मासिक वेतन (10,000/- से 16000/-) पर किया जायेगा। उक्त की जानकारी प्रधानाचार्य आईटीआई पड़रौना द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here