कप्तानगंज : सिविल जज के पद पर चयनित हुए आदित्यनाथ शर्मा, विधायक व प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

264

डाक टाइम्स समाचार पत्र तहसील प्रभारी कप्तानगंज गौतम कुमार गुप्ता की रिपोर्ट। जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज के पूर्व छात्र आदित्यनाथ शर्मा का चयन पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर सिविल जज के पद पर हुआ है इस उपलब्धि और प्रसन्नता से लबरेज आदित्य शर्मा ने प्रधानाचार्य और गुरुजनो का आशीर्वाद लेने के लिए जे पी इंटर कालेज कप्तानगंज पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड की उपस्थिति में प्रधानाचार्य व अध्यापकगण आदि ने आदित्यनाथ शर्मा को माला पहनाकर तथा स्मृति स्वरूप मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया और इनके कर्तव्य संघर्षों का बखान भी किया।

इस अवसर पर आदित्यनाथ शर्मा भावुक हो गये इन्होने बताया कि मै जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज कप्तानगंज में कक्षा चार से माध्यमिक तक की पढ़ाई की है बच्चों में पढ़ाई के प्रति एकाग्रता लाने के लिए अपने संबोधन में कहा अगर कोई भी विद्यार्थी अथवा व्यक्ति पूरे मनोयोग से संपूर्ण परिश्रम एवं कर्मठता से युक्त होकर अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने की कोशिश करता है तो अवश्य सफल होता है लगन और निस्वार्थ कर्म ही सफलता की श्रेष्ठ पूंजी हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि आदित्यनाथ शर्मा की उपलब्धि बेमिसाल है अन्य विद्यार्थी आदित्यनाथ शर्मा से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुए अपने सपने को साकार कर सकते हैं। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने इस अवसर पर कहा कि आदित्यनाथ शर्मा जैसे होनहार जो साधारण परिवार से होने के बावजूद भी सफलता के परम आसन पर आसीन हो रहे हैं उनका व्यक्तित्व और कृतित्व निसंदेह प्रेरणादाई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्रधानाचार्य विश्वंभर प्रसाद, डॉक्टर चंदन कुमार गोंड, रणजीत सिंह, सगीर अहमद, रन्तिदेव सिंह, जयराज सिंह, मुकेश कुमार, जितेंद्र मिश्र, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र गोंड सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here