शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द निस्तारण करें- आशुतोष उप जिलाधिकारी खड्डा

243

डाक टाइम्स खड्डा कुशीनगर। दिनांक 02 सितम्बर 2023 दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी आशुतोष की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 मामले आए जिसमें मात्र 3 का ही मौके पर निस्तारण हो सका और शेष मामले संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु सुपुर्द किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी खड्डा आशुतोष ने निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व निष्पक्ष जांच कर उसका जल्द से जल्द निस्तारण करें

ताकि पीड़ितों को न्याय मिले, निस्तारण में शिथिलता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर तहसीलदार महेश कुमार ,खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत कुमार यादव,थाना खड्डा, थाना हनुमानगंज,ने0नौ0 व थाना जटहां बाजार सहित राजस्व बिभाग के प्रभारी कानूनगो अजीत सिंह, लेखपाल विभव शर्मा, सूरज चौरसिया, लेखपाल मधुकर श्रीवास्तव, सूरेन्द्र सिंह,स्वास्थ्य विभाग व तहसील अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here