खड्डा/कुशीनगर : पात्र को अपात्र कर तथा आवास के नाम पर रुपये मांगने की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने गठित की जांच समिति

2121

डाक टाइम्स समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।
सरकार चाहे लाख प्रयास कर लें कि सरकार के प्रति जनता में एक सकारात्मक भाव हो और सरकार की छवि धूमिल न हो लेकिन विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार की जड़ को इतना मजबूत कर दिया गया है कि सरकार की छवि धूमिल होना अब आम बात हो गई है। मामला कुशीनगर जनपद के विकासखंड खड़ा के ग्राम पंचायत सोहरौना का है जहां ग्राम पंचायत के निवासी गणों ने बाकायदा नोटरी बयान हल्फ़ी शपथ पत्र श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को सौंपते हुए ग्राम पंचायत सोहरौना में पीएम आवास में चल रहे अपात्र को पात्र बनाने तथा ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा पात्र व्यक्तियों से रुपये मांगने आदि का शिकायत पत्र सौंपकर जांच व कार्रवाई की मांग किया।

श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र की छाया कापी 

ग्रामीणों ने लिखा है कि हम सभी गरीब पात्र व्यक्ति का नाम आवास सूची में अंकित किया गया था तथा पात्रता सूची आवास आईडी संख्या व आईडी क्रमांक भी जारी किया गया उसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा आवास के नाम पर हमसे रू. 20000 (बीस हजार रुपए) मांगा गया जब हम सभी पात्र उनको रुपये नहीं दिए तो ग्राम प्रधान/सचिव ने हम सभी को अपात्र घोषित कर दिया और आवास सूची से नाम काट दिया तथा अपात्र व्यक्तियों को पात्र कर उनको आवास दे दिया गया, जिसकी जांच की जाए। उक्त शिकायती पत्र पर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर के निर्देश पर जगदीश त्रिपाठी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कुशीनगर ने उक्त प्रकरण की स्थलीय जांच सत्यापन हेतु समिति गठित की है और निर्देश देते हुए उक्त समिति से कहा है कि स्थलीय जांच तथा जांच आख्या फोटो और वीडियो, ऑडियो के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अब देखना यह है कि परियोजना निदेशक द्वारा गठित की गई टीम कब ग्राम पंचायत सोहरौना में जांच करेगी जांचोंउपरांत क्या सत्य है और क्या झूठ है इसका पर्दाफाश हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here