डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कुशीनगर ।
ग्राम सभा होलिया राम जानकी मंदिर पोस्ट- जगदीशपुर धर्मदानी कुशीनगर में श्री रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभा होलिया में श्रीरामचरित मानस महायज्ञ के आयोजन के उपलक्ष में दिनाँक 07 मार्च 2024 दिन गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में कन्याओं
ने गाजे बाजे के साथ ग्रामसभा होलिया से होते हुए विभिन्न ग्राम सभाओं से भ्रमण करते हुए नदी से जल भरी । दिनांक -15 मार्च 2024 को पूर्णाहुति व भण्डारा का भी आयोजन किया गया है। कलश यात्रा
में प्रवचनकर्ता श्री भावेश कृष्ण भारद्वाज , महंत चंद्रभान दास, यज्ञाचार्य कपिलमुनि उपाध्याय, पुजारी रामभजन दास, श्रीराम चरित मानस महायज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान राजेश पासवान, संरक्षक शेषमणि गौड़, गणपति सिंह, बुद्धिराम, अनिरुद्ध शर्मा, कोषाध्यक्ष नागेन्द्र यादव, मनोज सिंह BDC आदि कलश यात्रा में शामिल रहे।