- महा शिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत नामित किए गए मजिस्ट्रेट
- 7और 8 मार्च को समस्त मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में रहेंगे भ्रमणशील
- सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु 3 पर्यवेक्षक,19 सुपर जोनल,13 जोनल, 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती
डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद कुशीनगर में सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु 7 और 8 मार्च 2024 को पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर निकाय क्षेत्रवार/ तहसील / पुलिस चौकीवार नियुक्त किए हैं। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र कसया, सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कसया, नगर क्षेत्र फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र तमकुहीराज, दुदही व सेवरही हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा,पडरौना, संपूर्ण नगर क्षेत्र सुकरौली, मथौली, पड़रौना हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में अनिल कुमार डिप्टी कलेक्टर को तथा सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कप्तांगनगंज, नगर क्षेत्र कप्तानगंज, सम्पूर्ण नगर क्षेत्र रामकोला, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र खड्डा, नगर क्षेत्र छितौनी, हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मु0 जफर डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कुल 19 अधिकारियों को नामित किया है, जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट / जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसके अलावे 13 जोनल मजिस्ट्रेट व 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस चौकी वार, कस्बा चौकी वार, प्रमुख चौक वाइज नामित किये हैं जो जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी हैं।रिजर्व में 05 जोनल व 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किये है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया है। उन्होंने मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित किया है कि अपने अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे की सार्वजनिक स्थल पर अत्यधिक भीड़ के दृष्टि गत वहां कोई विवाद ना हो तथा सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे यदि कोई शांति व्यवस्था में बाधा आती है तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराएं तथा उक्त के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे तथा संबंधित चौकी क्षेत्र/थाना क्षेत्र में ही उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि महा शिवरात्रि त्यौहार पर कोई नई परंपरा मान्य नहीं होगी । उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि दिनांक 07 से 08 मार्च तक समस्त मजिस्ट्रेट अपने चौकी क्षेत्र थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे, तथा आवश्यकतानुसार संबंधित एवं थाना प्रभारी को सूचना देते रहेंगे। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक /जिलाधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका न0 05564-240590 है, कंट्रोल रूम के प्रभारी विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0न0 7518024041 व आलोक प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी मो0न0 7834948507 को बनाया गया है जो अपने अपने स्टाफ के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे।