खड्डा : उच्च शिक्षा और दृढ़ संकल्प से सफ़लता के रास्ते हो जाते हैं आसान- ईश मोहम्मद अंसारी

295

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा/कुशीनगर ।
दिनाँक 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार को नगर पंचायत खड्डा में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया कन्या इंटरमीडिएट कॉलेज में बारहवीं के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कुलगीत व संस्कृतिक सहित अनेक मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर अध्यक्षा श्रीमती संगीता देवी रहीं। प्रधानाचार्या डॉ एन सेहर ने ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण संभव होता है शिक्षा व्यक्ति को चरित्रवान, सांस्कृतिक और देश तथा समाज से स्नेह करना सिखाती है। कार्यक्रम में विद्यालय के

प्रबंधक ईश मोहम्मद अंसारी ने कहा कि उच्च शिक्षा और दृढ़ संकल्प से सफ़लता के सभी रास्ते आसान हो जाते हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी के जीवन में इंटरमीडिएट के उपरांत प्रतिस्पर्धी शैक्षिक जीवन का प्रारंभ होता है। विद्यार्थियों को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे ऐसी शिक्षा की ओर ध्यान केंद्रित करें जो उन्हें रोजगार प्रदान करने के साथ ही साथ उनके अंदर कौशल के निर्माण में भी सहायक हो। विद्यालय की

प्रधानाचार्य डॉ एन सेहर ने कहा कि समय का सदुपयोग और कड़ी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की जा सकती है क्योंकि शिक्षा ही जीवन में सफलता का मुख्य कुंजी है, प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को कहा कि हमेशा इमानदारी और सच्चाई के रास्ते पर चलना चाइये, झूठ और गलत का साथ कभी नहीं देना चाहिए । अंत में विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान आनंद सिंह , विजय कुमार सहित सभी अध्यापक गण उपस्थित रहें।

              विज्ञापन             

 

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here