16 फरवरी को खण्ड विकास कार्यालय कप्तानगंज में आयोजित होगा बेरोजगार युवक युवतियों हेतु जागरूकता शिविर कार्यक्रम

237

डाक टाइम्स न्यूज ब्यूरो कुशीनगर ।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0 के0 पाल ने जनपद के समस्त शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों/नवयुवतियों एवं परम्परागत रूप से कार्य करने वाले जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है को अवगत कराया है कि दिनांक 16.02.2024 दिन शुक्रवार को दिन के 11.00 बजे से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कप्तानगंज के परिसर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा किया जाएगा, जिसमें केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार परक योजनाओं से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने स्वरोजगार के इच्छुक व्यक्तियों से उक्त शिविर में अपने आधार कार्ड व एक पास पोर्ट साईज के फोटों के साथ प्रतिभाग कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी बेरोजगारी जैसी समस्या से निदान पाने हेतु अपना स्वंय का उद्यम स्थापित कर आत्म निर्भर भारत की परिसंकलना में सहयोग प्रदान कर सकते है।

              विज्ञापन             

 

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here