डाक टाइम्स न्यूज समाचार खड्डा/कुशीनगर । जनपद कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में थाना हनुमानगंज में आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2019,2020,2021,2022,2023 के कुल 74 मुकदमों में बरामद अवैध अंग्रेजी व कच्ची शराब आदि कुल 1267 लीटर (अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 17 हजार रुपये) को माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में नष्ट किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द्र भट्ट के
नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एपीओ राजेश कुमार पांडेय सहित थानाध्यक्ष अजय पटेल, एसएसआई राधेश्याम यादव,हेड मोहर्रिर रामजन्म सिंह,पैरोकार राजमन लिपिक न्यायालय ब्रह्मपाल की उपस्थिति में जमीन के अंदर गढ्ढा खोदवाकर अवैध रूप से बरामद की गई शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई।