डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज,कुशीनगर।
दिनाँक 10 जनवरी 2024 दिन बुधवार को कप्तानगंज में प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पीजी कॉलेज के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के पहले दिन गोपालगंज व पिपराइच के बीच मैच खेला गया जिसमें गोपालगंज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 वोभरों में 111 रन और 9 विकेट खोया तो वहीं पिपराइच ने 8 वोभरों में ही 112 रन बनाकर अपने प्रतिद्वंद्वी गोपालगंज परास्त कर ट्राफी पर
क़ब्ज़ा जमाया। पिपराइच टीम के खिलाड़ी रंजीत को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर संजय यादव,बेचू बीए,संतोष जायसवाल, रामगो पाल मिश्र,अनूप पांडेय, राजगो पाल मिश्र,आयोजक अंशु गुप्ता, महफूज दानिश,शुभम कश्यप, राजन साहनी,अरुण साहनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।