खड्डा: विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने मदनपुर सुकरौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बृहद पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया

350

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा / कुशीनगर । विकास खण्ड के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में दिनाँक 08 नवंबर दिन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक विवेकानंद पाण्डेय व खड्डा ब्लॉक प्रमुख शशांक दुबे ने सामुदायिक पुस्तकालय भवन के गेट का फीता काटकर और शीला पट्ट से पट्टी हटाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर बृहद् पुस्तकालय का शुभारंभ किया तथा भ्रमण कर पुस्तकालय भवन में

पुस्तकों की देख रेख, पुस्तकों की व्यवस्था का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह सहित विधायक विवेकानंद पांडे ने उपस्थित छात्र – छात्राओं से उनकी तैयारियों और शिक्षा से जुडी अन्य विषयों के बारे में सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से आप सभी बच्चों में ज्ञान और शिक्षा की अलख जागते हुए आप सभी को पुरजोर तरीके से शिक्षित बनाना ही शासन की मंशा है, उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों से बेहतर ज्ञान

प्राप्त कर अपने कौशल को मजबूत करके उसका बेहतर प्रदर्शन देश के विकास, समाज सेवा, समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता, लोकहित एवं अन्य क्षेत्रों में कर सकते है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह , युवा भाजपा नेता आनन्द सिंह, प्रभु गुप्ता , उमेश गौड़ , जयप्रकाश सिंह , कृष्णप्रताप सिंह , ग्राम प्रधान सपना सिंह , ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ संग्राम सिंह यादव , रोहित सिंह , दयासागर , रमाशंकर सिंह , राजेश गुप्ता , राजू गुप्ता , कोमल जायसवाल , अनुराग प्रताप सिंह , प्रियेश सिंह , विपिन कुमार , रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here