गन्ना भुगतान कराने की माँग को लेकर भाकियू (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

347

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।लगातार किसानों के हित में आवाज बुलंद करने वाले भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से सम्बोधन दो सूत्रीय माँगों का ज्ञापन कृष्ण गोपाल त्रिपाठी तहसीलदार, कप्तानगंज को सौपते हुए अवगत करायें है कि, जनपद के कप्तानगंज चीनी मिल पर पेराई सत्र 2021-22 का किसानों के गन्ने का भुगतान 77 करोड़ 12 लाख रुपये के लगभग बकाया है। इस बकाये गन्ने का भुगतान कराने के लिये हमारे यूनियन द्वारा लगातार माँग करने के बाद भी

किसानों के गन्ने का भुगतान नही होना किसानों के साथ धोखा है क्योंकि सरकार के आदेश का पालन मिल प्रबंधन और जिले के जिम्मेदार सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नही किया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह मुख्यमन्त्री से माँग किये है कि 30 सितम्बर 2023 को कप्तानगंज डिस्टलरी के स्क्रैप का वेलुएशन लगभग 62 लाख 30 हजार का किया गया मगर अभी तक नीलामी नही हो सकी। इस कार्य में त्वरित कार्यवाही किया जाय और स्क्रैप बिकने से जो रुपये आता है उसे डिस्टलरी के कर्मचारियों का वेतन बकाया है उसे कराया जाय और जो धन बचता है उससे किसानों के गन्ने का भुगतान जो बकाया है उसे कराया जाय। 28 जुलाई 2023 को कप्तानगंज चीनी मिल को सील किया गया था और अभी तक नीलामी की प्रतिक्रिया ठप पड़ी है इसमें तेजी लाया जाय और जितना जल्दी हो सके मिल की नीलामी करके किसानों के गन्ने के भुगतान सहित जो भी बकाया मिल पर है उसे पूरा किया जाय। आगे श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि उपरोक्त माँगों के ऊपर सरकार त्वरित कार्यवाही करें ताकि जो पीड़ित किसान और मजदूर है उनके साथ न्याय हो सके। यदि किसानों की माँगों के ऊपर सरकार एक महीने में कोई भी कार्यवाही नही करती है तो यूनियन को जनहित में कोई ठोस कदम उठाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव चेतई प्रसाद, मिर्जा बेग,जवाहर प्रसाद, बबलू चौधरी, राजेश्वर, कृष्णा, दिग्विजय कुशवाहा, राम दरश, दीपक, सत्यम, अखिलेश के साथ साथ अन्य किसान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here