कुशीनगर :- प्राईमरी स्कूल प्रांगण से विधुत तार और पोल से खतरा, हटवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

441

डाक टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर… 
प्राईमरी स्कूल प्रांगण से विधुत तार और पोल हटवाने की मांग को लेकर दिनाँक 18 अगस्त 2023 को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के कार्यकर्ताओं ने यूनियन के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व जिलाधिकारी, कुशीनगर से सम्बन्धित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव को सौंपा, जिसमें लिखा गया है कि कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा लालाछपरा के इमिलिहाँ (भटवलिया) माँडल प्राईमरी स्कूल के प्रांगण से हाईटेंशन विधुत तार गया हुआ है और एक विधुत पोल स्कूल के प्रांगण में ही स्थित है जिसके वजह से प्रत्येक दिन उपरोक्त स्कूल के बच्चों के लिये खतरा बना हुआ है। यदि समय रहते ही

समस्या का समाधान नही हुआ तो भविष्य में कोई बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता है। इस समस्या को भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने अपने पत्र के माध्यम से अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने की मांग किया है। इस दौरान चेतई प्रसाद, ललिता कटियार,चांदबली गौड़, रामसूचित सिंह, शिवकुमार शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here