कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया एग्री जंक्शन कृषि केंद्रों का निरीक्षण, मचा हड़कंप , कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी-कृषि मंत्री

144

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा, कुशीनगर। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दिनाँक 17 अगस्त 2025 दिन रविवार को प्रदेश के किसान बंधुओं को सुगमता से और बिना किसी अतिरिक्त मूल्य के उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु खड्डा क्षेत्र में स्थित कृषि केंद्र दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खड्डा क्षेत्र में एग्री जंक्शन कृषि केंद्र व अजय ट्रेडर्स खाद्य भंडार, प्रधानमंत्री किसान  समृद्धि केंद्र नेबुआ रायगंज, एग्री क्लीनिक एंड एग्री, बिजनेस, नेबुआ (रायगंज), शंकर बीज भंडार नेबुआ (रायगंज), जय किसान जंक्शन नेबुआ (रायगंज) सहित प्राइवेट कृषि खाद्य केंद्रों का कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कृषि विभाग के अधिकारियो के साथ औचक निरीक्षण किया। दुकान के स्टाक रजिस्टर उर्वरक वितरण आदि की जांच की गई और किसानों को निर्धारित मूल्य में खाद बीज उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया। कृषि मंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण से प्राइवेट दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कृषि मंत्री शाही ने कहा कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संयुक्त निदेशक कृषि गोरखपुर मंडल अरविंद सिंह, उपनिदेशक कृषि कुशीनगर एवं जिला कृषि अधिकारी मेनका सिंह एवं ए. आर. कोऑपरेटिव उपस्थित रहे।

विज्ञापन