डाक टाइम्स न्यूज । कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन तहसील कप्तानगंज के अध्यक्ष मिर्जा एक्तेदार हुसैन तथा महामंत्री उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कुशीनगर को पांच बिंदुओं का मांग पत्र सौंप कर अतिशीघ्र समाधान करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने पुरानी पत्रावलियों का नामांतरण आदेश पारित करने, सहखातेदार द्वारा भू बंधक रखे जाने पर अन्य सहखातेदार विक्रय करने पर नामांतरण आदेश पारित नहीं किए जाने, नामांतरण आदेश हो जाने के बावजूद नामांतरण आदेश खतौनी में दर्ज नहीं किए जाने, विद्युत न रहने पर तहसील में जनरेटर का प्रयोग न कर खतौनी नहीं निकालने की समस्या सहित नायब तहसीलदार का जनता से बातचीत और व्यवहार आदि को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है उन्होंने अपने मांग पत्र को जिलाधिकारी को कर अतिशीघ्र समाधान करने की मांग की है। इस दौरान अधिवक्ता उदयभान, आशुतोष कुमार, रामप्रताप सिंह, विनोद मिश्रा, हीरा पांडेय, शैलेश प्रताप सिंह, राजन पांडेय, दीनानाथ शर्मा, अजय पाल, प्रिंस दुबे, विनोद सिंह, सतीश चंद्र गोड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।