Dak times News Kaptanganj Kushinagar: कप्तानगंज नगर में स्थित जे.पी. इंटरमीडिएट कॉलेज का 32 वाँ स्थापना दिवस शनिवार को रंगमंच कार्यक्रम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि गणों में सांसद कुशीनगर विजय दुबे, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह सहित विधायक विवेकानंद पांडेय, मोहन वर्मा, विनय प्रकाश गोंड़, डॉ असीम राय, मनीष जायसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि असीम अरुण ने आकर्षण मंच देखकर मंच और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों में संस्कार और अनुशासन परिलक्षित हो रहा है जो बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से ही समाज की उन्नति संभव है बदलते हुए परिवेश में संस्कृति को सहेजना और उसे आगे बढ़ाने का उत्तरदायित्व हम सभी का है। उन्होंने कहा कि विद्यालय व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त साधन एवं अवसर प्रदान करता है। विद्यार्थी विद्यालय परिवार के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य हैं। साथ ही विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ साथ विभिन्न जीवन कौशलों, अंतर्निहित क्षमताओं एवम योग्यताओं का निरंतर विकास करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों की सुन्दर और रोचक प्रस्तुतियां देख मोहित हो गए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सांसद विजय दुबे ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य होते हैं संस्कारवान शिक्षा से ही देश व प्रदेश की प्रगति सम्भव है। विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत, कुलगीत तुलसीदास के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन चित्ताकर्षक समूहगान, नृत्य एवम लघुनाटिका के द्वारा आधुनिक परिवेश में बदलते बचपन की झांकी प्रस्तुत की, पर्यावरण संरक्षण, धार्मिक, सांस्कृतिक और समाज में सत्यता के मार्ग पर आधारित कार्यक्रम सहित भारत के अनेक राज्यों में होने वाले विभिन्न त्योहारों की झलकियां बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की। गांधी सुंदर भाव नृत्य द्वारा नारी सशक्तिकरण के महत्व एवम आवश्यकता पर बल दिया। जिसे देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने आंनद लिया और बच्चों का बहुत ही सराहना किया तथा बच्चों द्वारा किए गए इस प्रदर्शन पर सभी का मन मोह गया, आए हुए अतिथियों ने विद्यालय परिवार का बहुत बहुत धन्यावाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय खेतान, नगर पंचायत रामकोला प्रतिनिधि सतीश चौधरी सहित उप प्रधानाचार्य विशंभर प्रसाद, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, एसपी सिंह, अश्वनी पांडे, शैलेंद्र दत्त शुक्ला, रामदरस सिंह ओम प्रकाश सिंह, राधे गोविंद शाही सतीश कुमार श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, मृगेंद्र गुप्ता, गोलू मिश्रा सभासद आरिफ, सगीर अहमद रणजीत सिंह चंदन कुमार गोंड़ सहित अनेक गण्यमान्य और हजारों की संख्या में विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ चन्दन गौड़ ने किया। इस दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहे।