जे. पी. इंटरमीडिएट कॉलेज का 32 वाँ स्थापना दिवस आज 17 मई को

233

डाक टाइम्स न्यूज कप्तानगंज कुशीनगर।
आज दिनाँक 17 मई 2025 दिन शनिवार को समय सायं 5:00 बजे कप्तानगंज नगर में स्थित जे. पी. इंटरमीडिएट कॉलेज का 32 वाँ स्थापना दिवस मनाया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण जी होंगे। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आर.पी.एन सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे, राज्यमंत्री अतुल सिंह सहित भाजपा जिलाध्यक्ष व समस्त विधायक कुशीनगर भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह बातें कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद ने डाक टाइम्स न्यूज संवाददाता को बताया, उन्होंने कहा कि कॉलेज का यह 32 वाँ स्थापना दिवस समारोह भव्य व आकर्षक होगा, जिसमें संस्कृति आधारित रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जे. पी. इंटरमीडिएट कॉलेज के साथ साथ हमारी अन्य शिक्षण संस्थान जे. पी. चिल्ड्रेन एकेडमी, जे. पी. फार्मेसी कॉलेज के मेधावी छात्रः छात्राओं की लगन और मेहनत के बदौलत काफी कुछ हासिल कर लिया है।