संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय व्यक्ति का गन्ने के खेत में मिला शव

618

Daktimes News Kushinagar : आज दिनांक 02 मई 2025 दिन शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना अंतर्गत कोटवा शोभा छपरा रोड पर कोटवा अंत्येष्टि स्थल से करीब 200 मीटर आगे रोड के किनारे गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गन्ने के खेत में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं नेबुआ नौरंगिया की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम भेज दिया है तथा अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक की शिनाख्त श्रीकिशुन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजदेव गुप्ता, ग्राम सभा सौरहा बुजुर्ग (नंदन छपरा) टोला बरकटी, थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के रूप में हुई। इस घटना की सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली तो मृतक के पुत्र रत्नेश गुप्ता ने प्रभारी निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया को तहरीर देकर उचित कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने अपने तहरीर में लिखा कि मेरे पिता मृतक श्रीकिशुन गुप्ता दिनांक 1/05/2025 को शाम करीब 4:00 बजे घर से निकले थे, आज दिनांक 2 मई को सुबह करीब 5:00 हमें जानकारी मिली कि कोटवा शोभा छपरा रोड पर कोटवा अंत्येष्टि स्थल से करीब 200 मीटर आगे रोड के किनारे गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पड़े हैं। वह अपनी मोटरसाइकिल UP 57 BR 7969 से गए थे । परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।