थाना रामकोला पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में 02 नफर वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

51

Daktimes News Kushinagar: जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.03.2025 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/25 धारा 105 बीएनएस से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण 1. लवलेश साहनी पुत्र बिहारी साहनी निवासी खोटही हरदी छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2. रिषपाल साहनी पुत्र गुदली साहनी निवासी खोटही हरदी छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना रामकोला ग्राम खोटही हरदी छपरा में दिनांक 14.03.2025 को आपसी विवाद को लेकर अभियुक्तगण 1. लवलेश साहनी पुत्र बिहारी साहनी, 2. रिषपाल साहनी पुत्र गुदली साहनी द्वारा छट्ठु सहानी के साथ कहा सुनी व मारपीट की गयी थी जिसमें छट्ठु सहानी के सिर में चोट लगने के कारण इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।

बरामदगी का विवरण-
1-घटना में प्रयुक्त एक बांस की लकडी
2-एक मोबाइल फोन रियल मी कम्पनी
3-जामा तलाशी से प्राप्त 220/- रुपये नकद

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,उ0नि0 मनोज द्विवेदी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ,हे0का0 कमलेश यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर ,का0 मिथिलेश सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, का0 अंकुर चौधरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, का0 आकाश पाल सिंह थाना,रामकोला जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।