आहरण वितरण अधिकारी 25 मार्च तक कोषागार में प्रस्तुत करें बिल- टीओ

67

Daktimes News Kushinagar: वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समस्त आहरण/वितरण अधिकारियों को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति की और है तथा माह मार्च के आखरी तिथियों में कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक अवकाश भी है। उन्होंने बताया कि कोषागार के अभिलेखों के अनुसार अधिकांश बजट अवशेष पड़ा हुआ है। यह स्थिति ठीक नहीं है आवंटित बजट का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किये जाने का दायित्व आपका है। अन्त क्षणों में अनावश्यक हड़बड़ी से त्रुटिपूर्ण भुगतान की आशंका रहती है। इस लिए अन्त क्षणों की प्रतीक्षा कदापि न की जाय। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने शासनादेश अनुभाग-1 दिनांक 10.03.2025 के क्रम में समस्त आहरण /वितरण अधिकारियों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक विलम्ब व अप्रत्याशित तकनीकी समस्याओं से बचाव हेतु सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त बिल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार दिनांक 25.03. 2025 तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जायें, जिससे कि प्रस्तुत बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद कोषागार द्वारा बिलों की पासिंग तथा ई-पेमेण्ट के माध्यम से दिनांक 31.03.2025 तक भुगतान हेतु ऑथराईजेशन किया जा सकें, क्योंकि कोषागार द्वारा दिनांक 31.03.2025 को रात्रिः 21:00 बजे तक ही ट्रांजेक्शन ऑथराईज किये जायेगें ताकि भारतीय रिजर्व बैंक के सर्वर पर ई-पेमेंट फाइलो को रात्रि 22:00 बजे तक अपलोड किया जा सकें। बजट लैप्स होने की स्थिति में सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी / कार्यालयाध्यक्ष की ही जिम्मेदारी होगीं।