कांति देवी में धूमधाम से मनाया गया बाल्मीकि जयंती

81

डाक टाइम्स न्यूज खड्डा कुशीनगर ।

दिनांक 17/10/2024 दिन गुरुवार को कांती देवी इंटर मीडिएट कालेज सोहरौना कुशीनगर में बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व कक्षा के मॉनीटरों द्वारा बाल्मीकि जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि दृढ़ संकल्प के साथ किया गया कार्य सफल अवश्य होता है। साथ ही यह भी बताया कि अहंकार मनुष्य का सबसे बड़े शत्रु है जो सोने के हार को भी मिट्टी बना देता है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक राधेश्याम गुप्ता,जितेंद्र सिंह,महेंद्र पाल,योगेंद्र प्रसाद,रमाकांत यादव,मेराज सिद्दीकी,अखिलेश भारती,अंगद कुमार ,गोविंद सिंह,मधुसूदन कुशवाहा,प्रवीण पांडे,प्रमोद यादव, दशरथ शर्मा,दुर्गेश त्रिपाठी,शिव परसन शर्मा ,फैज अली,राजीव यादव,मुकेश कुमार सदर आलम अध्यापिका खुशी सिंह,पूजा पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।