डाक टाइम्स न्यूज बोदरवार कुशीनगर ।
विकास खंड कप्तानगंज के गन्ना विकास समिति बोदरवार में हुए गन्ना विकास समिति के चुनाव में संजय सिंह उर्फ बबलू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। दस अक्टूबर को हुए संचालकों के चुनाव में सभी निर्वाचन क्षेत्रों से केवल एक एक पर्चा दाखिल हुआ था। कोई अन्य पर्चा दाखिल नही होने से सभी को निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया था । महिला वर्ग के’ लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र 01 असना से श्रीमती माधुरी सिंह निर्वाचन क्षेत्र 02 गंगराई से श्रीमती प्रभावती निर्वाचन क्षेत्र 04 बनकटा से संजय सिंह निर्वाचन क्षेत्र 05 बोदरवार से अवधेश मिश्रा निर्वाचन क्षेत्र 06 से द्विजेश मणि निर्वाचन क्षेत्र 07 से जनार्दन अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्र 08 से बशिष्ठ पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र 09 सोढ़रा से रामवन्दे को संचालक पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया । रविन्द्र प्रसाद को शासन से संचालक पद पर मनोनित किया गया है । गुरुवार को समया अवधि 12 तक केवल एक ही पर्चा जमा किया गया। कोई अन्य पर्चा दाखिल न होने से निर्वाचन अधिकारी वीडीओ हाटा ने अध्यक्ष पद पर संजय सिंह उर्फ बबलू बड़हरा निवासी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचन का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया । संजय सिंह के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही समर्थकों व संचालको ने इन्हें फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दिया और मिठाई खिलाई ।इस दौरान सांसद विजय कुमार दूबे उपस्थित रहे है । हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों का बाकी गन्ना मूल्य लगभग 37 करोड़ का भुगतान दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है । नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह उर्फ बबलू ने कहा किसानों को खाद बीज उपलब्ध उपलब्ध कराऊगां ।जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों का मरम्मत कराऊगां ।कर्मियों का समय से वेतन भुगतान होगा । सहायक निर्वाचन अधिकारी ऊषा कुशवाहा प्रभारी सचिव प्रभारी सचिव नवनीत कुमार राय, लेखाकार दिवाकर देव त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सिंह, सोनू सिंह, अंकित पाण्डेय, अरविन्द चौबे, आशुतोष पाण्डेय सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे है ।