डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
कल दिनांक 05.08.2024 को शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा राजकीय महिला शरणालय गोरखपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रेशमा श्रीवास्तव सहायक अधीक्षीका उपस्थित रही। इनके द्वारा निरीक्षण में सहयोग करते हुए बताया गया कि शीलू दूबे नर्सरी शिक्षिका, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी कनिष्ठ लिपिक, आशा, रामरती, इंकू, नीलम, बबीता, अनीता, पुष्पा व शबनम खान उपस्थित है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारी गण से मिला गया एवं वहा निवासरत संवासनियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किये। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यालय व भवन में स्थित कमरो का निरीक्षण किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के कुल 25 संवासनियाँ व उनके साथ रह रहे 2 बच्चे पाये गये। उनसे उनके खाने पीने के संबंध में पूछा गया तो संवसनयों द्वारा बताया गया कि समय से भोजन दिया जाता उन्हें कोई दिक्कत नही है। सचिव द्वारा सभी संवानियों को बताया गया कि उन्हे किसी प्रकार की विधिक सहायता चाहिए तो वे राजकीय महिला शरणालय के सहायक अधीक्षका के माध्यम से प्रार्थना-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर को दे सकते है। साथ ही यह भी बताया गया कि अगर किसी को सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता चाहिए तो वे भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर को राजकीय महिला शरणालय के सहायक अधीक्षका के माध्यम से प्रार्थना-पत्र दे सकती है। निरीक्षण के दौरान सहायक अधीक्षीका को निर्देशित किया गया कि वे महिला शरणालय के साफ-सफाई एवं संवासिनियों हेतु पौषटिक आहार पर ध्यान दे।