बैंक में चोरी किए गये माल कीमत लगभग 05 लाख के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार

196

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा कुन्दन सिंह क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के नेतृत्व में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली हाटा पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.08.2024 को महुआरी तिराहा के पास से बैक में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया ।

अपराध करने का तरीका- अभियुक्त महाराणा प्रताप इण्टर कालेज गोरखपुर से वर्ष 2019-20 मे इण्टर पास कर फीटर ट्रेड से आईटीआई नीना थापा सुहास निजी औद्योगिकीकरण कूडा घाट गोरखपुर विद्यालय से डिग्री ली तथा उसके बाद अभियुक्त एओ स्मिथ मल्टीनेशनल कम्पनी मे ठेकेदारी के बेस पर कार्य करने लगा जिनके स्टोर में अभियुक्त गोदरेज जैसी कई कम्पनीयो के बडे-बडे लाकर, स्ट्रांग रुम के प्रयोजन से बैंको इत्यादि मे भारी मात्रा मे नगद रुपये को स्टोर कर रखने के काम आती है तथा जिन पर ऐलार्म व सेन्सर लगा रहता है को भली-भांति देखकर उनकें सिस्टम को समझ कर अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए सेंध लगाकर स्ट्रांग रुम में प्रवेश कर गैस कटर जिसमे आक्सीजन सिलेण्डर व केन मे ब्यूटेन गैस के मिश्रण से स्ट्रांग रुम की लोहे की चारदिवारी को काटने का प्रयास किया जाना ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
देवर्षि पाण्डेय पुत्र योगेश्वर पाण्डेय निवासी नाउमुण्डा थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 313/2024 धारा 457/380/411/414 भादवि थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 624/2024 धारा 371(4)/305/317(2) बीएनएस थाना को0हाटा जनपद कुशीनगर

बरामदगी– (कुल कीमत लगभग-05 लाख रूपये)
01. गृह भेदन के उपकरण जिसमे दो अदद लोहा नकब
02. एक अदद आरी, चार अदद पेचकस, दो अदद हथौडी,
03. एक अदद जैक लोहा व जैक उठाने के लिए राड, एक अदद पैना लोहा
04. चोरी के आभूषण जिसमें पीली धातु के वजनी करीब 72.70 ग्राम कीमत लगभग 490000 रुपये व सफेद धातु के वजनी करीब 184.4 ग्राम कीमत लगभग 16000 रुपये
05. तिजोरी काटने का एक अदद आक्सीजन सिलेण्डर मय मीटर रेगुलेटर मय गैस कटिंग ब्लो पाइप
06. एक अदद ब्यूटेन गैस का केन, दो अदद नीले व लाल कलर के रबर पाइप, चार अदद ज्वाइंट क्लिप
07. एक अदद बेल्डिगं पाइप ब्यूटेन गैस (उपकरणों से ज्वांइट करने हेतु)
08 अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोबाइल व काले रंग का चार्जर , एक अदद काला ग्रे पिठ्ठू बैग

गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह, प्र0नि0 साइबर थाना मनोज कुमार पंथ, उ0नि0 संतराज यादव, उ0नि0 रामविनय राय, उ0नि0 देशराज सरोज , हे0का0 राजेन्द्र वर्मा , हे0का0 विजय चौधरी साइबर थाना, का0 सुजीत यादव , का0 इन्द्रकेश कुमार , का0 अर्जुन चौहान, का0 अखिलेश गुप्ता साइबर , का0 प्रशान्त मिश्रा साइबर थाना जनपद कुशीनगर उपस्थित थे।