डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता / जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार गोड़ ने निर्वाचन आयुक्त के आदेश क्रम में बताया है कि गन्ना विभाग की समस्त निर्वाचन योग्य सहकारी विकास समितियों की प्रबन्ध कमेटी के निर्वाचन हेतु कार्यकम जारी किया गया है। सहकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यकम के अनुसार गन्ना समितियों के सामान्य निकाय के गठन हेतु प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दिनॉक 23.09.2024 से 03.10.2024 तक तथा प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु दि० 07.10.2024 से 16.10.204 एवं सभापति / उपसभापति एवं अन्य समितियों में भेर्ज जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु दि० 17.10.2024 निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। अतः इस सूचना के माध्यम से जनपद के सभी गन्ना विकास समितियों के कृषको से अपील की जाती है कि सहकारी गन्ना विकास समितियों के निर्वाचन में प्रतिभाग करने का कष्ट करे।