डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर।
बोदरवार जीके प्वाइण्ट फुटबाल क्लब बोदरवार में प्रशिक्षण ले रही विन्ध्यवासिनी ने जूनियर वर्ग में एथलैटिक्स खिलाड़ी के रूप में बाबू केडी सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में चयनित होकर क्षेत्र तथा जनपद का नाम रोशन किया है । रविवार शाम 5 बजे जीके प्वाइण्ट फुटबाल क्लब बोदरवार के परिसर में क्लब की ओर से एक सादा समारोह आयोजित कर स्पोर्ट कालेज लखनऊ में एथलैटिक्स खेल के लिए जूनियर वर्ग में चयनित विन्ध्यवासिनी को मिठाई खिलाकर तथा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया । जिसमें महेन्द्र बौद्ध मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश गिरी अयोध्या भाई तथा संचालन चन्द्र शेखर बौद्ध ने किया । इनकी इस उपलब्धि पर माता पिता सहित क्षेत्रीय लोगों ने बधाई व शुभकामना दी है। एथलैटिक्स खेल के लिए चयनित बिन्ध्यबासिनी सरकारी खर्चे पर स्पोर्ट कालेज लखनऊ के हॉस्टल में रहकर एथलैटिक्स खेल के साथ कक्षा नौंवी से बारहवीं तक की पढ़ाई करेगीं। खेल प्रशिक्षक शिवचरन प्रसाद ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा जीके प्वाइंट फुटबाल क्लब में प्रशिक्षण पाये दर्जनों बच्चें नेशनल स्तर पर फुटबाल खेल रहे है । क्लब में प्रशिक्षण ले रही विन्ध्य बासिनी ने बहुत कम समय में स्पोर्ट कालेज लखनऊ में एथलैटिक्स खिलाड़ी के रूप में चयनित होने का गौरव हासिल कर गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है । विकास खण्ड कप्ताननगंज के बड़हरा बाबू गांव निवासी माता संगीता गोंड पिता हरी लाल गोंड सहित किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र यादव, अवधेश कुमार गिरी, शिक्षक महेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, चन्द्र शेखर, मंतार अली, लाल मोहन रामदयाल कन्हैया तहसील अंसारी आदि ने शुभकामना व बधाई दी है।