मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ्य मेला में मरीजों की जांच कर दवा का हुआ वितरित

103

डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कुशीनगर।

विकासखंड कप्तानगंज के बोदरवार बाजार स्थित न्यू पीएससी में दिनाँक 23 जून 2024 दिन रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य मेले में गम्भीर रूप से बीमार मरीजों को डाक्टरों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया । मेला में ज्यादातर मरीज उल्टी दस्त तथा गठिया आदि के थे । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजय भारद्वाज ने मरीजों को धूप में न निकलने तथा ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी। डॉक्टर भारद्वाज ने मरीज को बिना जरूरत धूप में न निकलने को कहा । उन्होंने ने कहा इस तपती धूप में लोग वायरल फीवर तथा मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं । किसी को बुखार सर्दी जुकाम खांसी तथा उल्टी की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिले । अधिक मात्रा में पानी पिए कोई काम ना हो तो घर से बाहर न निकले । डॉ भारद्वाज ने बताया अगर किसी को चक्कर घबराहट जैसी दिक्कत मौजूद हो तो तुरंत निजी या सरकारी अस्पताल पर जाकर डॉक्टर से सलाह ले ।ताकि गंभीर बीमारियों से बचाए जा सके । उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी । मेला में शंकर कान्दू, असना, जस्मीना देवी, रीता देवी, असना बेईला देवी, कैलाश उम्र 76 वर्ष, गोपी निषाद रीताराम, राजकुमार अवरही जगदीश उम्र 42 वर्ष मनोज उम्र 25 वर्ष अगया प्रभुनाथ सहित कुल 42 मरीजों का जांचकर इनमें दवा वितरित किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भारद्वाज, फार्मासिस्ट शैलेश पांडे, इम्तियाज अहमद, स्टाफ नर्स रंजना, अनीता आदि के अलावा आयुष चिकित्सक डा, प्रदीप कुमार डा, प्रीति राय फार्मास्टि राकेश कुमार अशोक कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी आयुष मेले में उपस्थित रहे है ।