कुशीनगर में बहेगी विकास की गंगा-रामचंद्र सिंह

507

डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर 

कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र 65 की चुनाव प्रक्रिया जहां अंतिम दौर से गुजर रहा है वही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना-अपना सिम्बल लेकर जनता के बीच मैदान में दौड़ लगाये हुए हैं और जनता को लुभावाने वाली बाते करके अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करते दिखाई दे रहे हैं वहीं किसानों के नेता रामचंद्र सिंह निर्दल प्रत्यासी के रुप में कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 में अपना चुनाव चिन्ह चिमनी को लेकर जनता में अपनी छाप बनाने में कही कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बताते चलें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 65 के विधानसभा 329 खड्डा में पहुंचे निर्दल प्रत्यासी चुनाव चिन्ह चिमनी को लेकर रामचंद्र सिंह ने जनता से रूबरू हो कर अपने किए गये कार्यो और संघर्षों को बताया। रामचंद्र सिंह ने प्रमुख मुद्दे पर बताया कि जनपद कुशीनगर में कितने प्रत्याशी आए और चले गये मगर किसी भी प्रत्याशी को कुशीनगर का विकास दिखाई नहीं दिया। जनता को झुठा वादा देकर वोट लेने का काम किया। आज मै कई वर्षो से कुशीनगर में किसानों , नौजवानों ,महिलाओं गरीबों की लड़ाई लड़ रहा हू और हर समस्याओं का पहल कर निदान हेतु संघर्ष किया।आज हमारे कुशीनगर जनपद में बन्द पड़ी चिनी मिलों को चालू कराने का संघर्ष मैने किया इसके लिए मेरे द्वारा पत्र व्यवहार से लेकर आमरण अनशन एवं आन्दोलन चलाया गया लेकिन यह वर्तमान सरकार केवल किसानों से जीएसट वसुलने में लगी रही न की बंद चिनी मिलों को चलाने में। बंद चिनी मिलों से हमारे किसान भाईयो को कितनी परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार कह रही है किसानों के आय दोगुना करनें के लिए जहां उनकी बात खोखला साबित हो रहा है आज कोई भी प्रत्याशी किसानों, नौजवानों, मजदूरो, गरीबों,रोजगार एवं पढ़ें लिखे नौजवानों की नौकरी की बात नहीं कर रहा है सिर्फ वोट मांगने का काम कर रहा है जनता अगर हमें समर्थन दिया तो इन समस्यायों से निजात दिलाने में कोई कसर नही छोड़ूंगा और विकास की नदियां बहा दूंगा।