डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र ब्यूरो कुशीनगर।
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना अंतर्गत पगार में मुरली छपरा गांव के समीप से शुक्रवार को अवैध बालू वाली मिनी ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राली सूचना एक अज्ञात वयक्ति द्वारा दी गई,सूचना मिलते ही खनन विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा व खोटही चौकी प्रभारी विकास कुमार मौर्य ने छोटी गंडक नदी के पास मुरली छपरा गांव के समीप से दोनो गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सीज करके क्षेत्रीय थाना रामकोला भिजवा दिया गया। खनन अधिकारी ने बताया की आगे की कार्यवाही की जा रही है।