डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ।
- बीजेपी पर किए पलटवार बताए बीजेपी मतलब भ्रष्टचार वाली पार्टी- स्वामी प्रसाद मौर्य
- स्वामी प्रसाद मौर्य हमे जनता चुनेगी और जनता पपूरा विश्वास है- स्वामी प्रसाद मौर्य
जनपद में चुनावी यात्रा की रैली की जोरदार यात्रा सभी प्रत्याशी अपने अपने द्वारा कर रहे है, हर कोई अपनी तरफ से भरपूर कोशिश और अपनी छाप जनता के दिलों पर छोड़ना चाहते है , ऐसा ही स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार चुनाव में कूदने के बाद इनके साथ साथ कार्यकर्ताओं और इनके साथ सहयोगी जो दिन रात मेहनत करते दिखाई दे रहे है लगातार प्रयास जारी है की हर गांव में दस्तक अभियान जारी रखकर समाज और लोगो की मन की भावना जानते हुए, अपनी पहचान के बल पर अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को रखना। मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य अपने जनता मिलन अभियान कई जगह से होकर ग्रामसभा दिउलिया मनियां छपरा ( डम्मर छपरा) में बढ़ते हुए जारी रखे, कदम रखते ही लोगो में उन्हे जिताने को लेकर जोश दिखा, भरी संख्या में आमजन की भीड़ उपस्थित थी ,मंच से संबोधन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने शब्दो में कहा की…… जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे बेरोजगारी और बढ़ गई है, 2014 के पहले जीएसटी के नाम पर कोई टैक्स नहीं लगता है , आज छोटी छोटी चीज पर टैक्स वसूला जाता है,।भाजपा के ऊपर पलटवार करके कहा कि आज कोई भी समान लेंगे आप शिक्षा की हो या खेती से संबंधित या खाने की सभी में जीएसटी लगा हुआ है जो की 2014 से पहले नही था , सिरिंज से खून पसीने की गाड़ी कमाई टैक्स के रूप में निकाल रहीं है। भगवान और धर्म ये आस्था का मार्ग होता है। पहले भी राम थे, लेकिन बीजेपी को धर्म के नाम पर राजनीति नही करनी चाहिए। कही भी मंदिर या कही भी चले जाइए अंबानी अडानी की चलेगी ये सब देश को लूट रहे है इनसे सावधान रहे। पीएम मोदी 10 किलो राशन देकर देश को लाचार बना रहे है। कुशीनगर से 2024 में बीजेपी की सफाई हो जाएगी । उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर 6000 करोड़ रुपए का लूट कर के कहते है चौकीदार ईमानदार है। इस दौरान मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष , पूर्व ग्रामप्रधान अशोक कुशवाहा, युवा नेता विजय कुशवाहा,व्यास कुशवाहा रामकोला विधानसभा अध्यक्ष, सत्यप्रकाश कुशवाहा, मुरलीधर कुशवाहा, आदि ग्रामसभा के समस्त जनता के लोग उपस्थित रहे।