खड्डा : कांती देवी इंटर कॉलेज में अंकपत्र व प्रशस्तिपत्र वितरण, दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम तथा ईमानदारी से बड़ी से बड़ी परीक्षा को कर सकते हैं पास – डॉ जितेन्द्र कुमार यादव

243

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर ।दिनांक 18-04-2024 दिन गुरुवार को कांती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज सोहरौना कुशीनगर में अंकपत्र व प्रशस्तिपत्र का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेडी सिटी हॉस्पिटल खड्डा के डॉ ० जितेन्द्र कुमार यादव (एमएस जनरल सर्जन ) व विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौरसिया द्वारा शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर तथा साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।

इस अवसर पर डा0 जितेंद्र यादव ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अंकपत्र व प्रशस्तिपत्र देकर संबोधित करते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम तथा ईमानदारी से बड़ी से बड़ी परीक्षा को पास किया जा सकता है।  संबोधन के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश चौरसिया ने उत्तीर्ण विद्यार्थीओ को ढेर सारी शुभकामनाएं दी व बच्चों के उत्साह के लिए एक खूबसूरत और ऊर्जा से युक्त “हाथ खाली ही सही उठाए रखो,
पाव दलदल में ही सही जमाए रखो, और कौन कहता है की चलनी में पानी रुक नही सकता,उसे बर्फ जमने तक आस बनाए रखो।

  1. कक्षा प्रथम अ में आयुष गोंडप्र
  2. प्रथम ब में निखिल यादव
  3. प्रथम स में शाहिद अली
  4. प्रथम में आंचल कुशवाहा
  5. द्वितीय में ममता कुशवाहा
  6. तृतीय में अलीशा परवीन
  7. चतुर्थ में अश्वनी दुबे
  8. पंचम में दुर्गेश गुप्ता
  9. षष्ट में अन्नु प्रजापति
  10. सप्तम में पिंकी चौहान
  11. अष्टम में शिवानी चौरसिया
  12. नवम अ में भारद्वाज
  13. नवम ब में अनुष्का प्रजापति
  14. एकादश कला वर्ग में अंतिमा पाठक
  15. एकादश विज्ञान वर्ग ब में पूनम गुप्ता
  16. एकादश विज्ञान वर्ग स में सोनी कन्नौजिया

ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया। जिसमे विद्यालय के उप प्रधानाचार्य गामा यादव ,अध्यापक राधेश्याम गुप्ता, अखिलेश भारती, जितेंद्र सिंह, मेराज सिद्दकी ,अंगद गुप्ता ,मधुसूदन कुशवाहा, गोविंद सिंह ,प्रवीण पाण्डेय , रमाकांत यादव ,शिवपरसन शर्मा ,योगेंद्र ,अभिषेक ,रितेश मिश्रा  ,सुशील यादव ,महेंद्र पाल, अध्यापिका गण में खुशी सिंह, शालिनी सिंह, रिया जायसवाल,पूजा पटेल मालती देवी , रेहाना खातून आदि लोग उपस्थित रहे