खड्डा : अमन डालमिया ने एमबीबीएस डॉक्टर बन खड्डा क्षेत्र का नाम किया रोशन

1452
डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा कुशीनगर।

👉👉 निरन्तरता ही सफ़लता की कुंजी है – डॉक्टर अमन डालमिया

खड्डा नगर निवासी दवा व्यवसाई शशि डालमिया के पुत्र अमन डालमिया ने एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम पास पर एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त कर ली है । वह कर्नाटक के बीजापुर में स्थित एमबी पाटिल मेडिकल कालेज , हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस की पढाई की। अमन डालमिया के एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम पास करने और एमबीबीएस की उपाधि मिलने तथा अमन डालमिया के डॉक्टर बनने पर उनके परिवार सहित खड्डा क्षेत्र में खुशी का माहौल है, लोग उनको और परिवार को बधाईयाँ और मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।
अमन डालमिया को डॉक्टर बनने पर बधाईयाँ देते लोग 
डॉक्टर अमन डालमिया ने इस सफ़लता का श्रेय अपने माता-पिता और शुभचिंतकों को दिया है। डॉक्टर अमन डालमिया ने डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र को बताया कि पढ़ाई के प्रति निरन्तरता और दृढ़ इच्छा शक्ति, सफ़लता का लक्ष्य और पूर्ण समर्पण व निरन्तर प्रयास और अपने पिता की प्रेरणा से आज हम इस मुकाम हो हासिल किए हैं और अपने माता-पिता सहित अपने नगर/क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर अमन डालमिया ने कहा कि मेरे डॉक्टर बनने की एक मात्र प्राथमिकता गरीबों और जन कल्याण की सेवा करना है।
डॉक्टर अमन डालमिया के पिता शशि डालमिया ने बताया कि अमन शुरू से ही मेधावी छात्र की श्रेणी में रहे और निरन्तर अपने लक्ष्य की सफ़लता तक नहीं रुके। आज मेरे पुत्र अमन को उसके संघर्ष और मेहनत का परीणाम मिला है और एमबीबीएस डॉक्टर की उपाधि मिली है, आज पूरा परिवार और शुभचिंतक, हित मित्र सहित पूरा क्षेत्र डॉक्टर अमन की इस सफ़लता पर गौरवांवित हो रहा है, प्रत्यक्ष और अन्य माध्यमों से बधाईयाँ मिल रहीं हैं। पिता शशि डालमिया ने कहा कि बेटे की इस सफ़लता पर मुझे अपार सुख की अनुभूति हो रहीं हैं। अमन डालमिया को एमबीबीएस की उपाधि मिलने पर सांसद विजय कुमार दुबे , विधायक विवेकानन्द पाण्डेय , पूर्व अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिरुद्ध गुप्ता, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा , डाक्टर निलेश मिश्रा , रमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल , अभिषेक शाही , अमरचंद मद्धेशिया , मिंटू रौनियार , सन्तोष गुप्ता , प्रिंस मद्धेशिया सहित आदि ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है।