खड्डा :- नवागत एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने किया पदभार ग्रहण 

574

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर 

जिलाधिकारी कुशीनगर द्वारा जनहित एवं शासकीय कार्यहित में डिप्टी कलेक्टर / उप जिलाधिकारी का स्थानांतरण किया गया। जनपद कुशीनगर के तहसील खड्डा में गुरुवार को उपजिलाधिकारी पद पर तैनात रहे आशुतोष कुमार का स्थानांतरण कप्तानगंज में

पदभार ग्रहण करते नवागत एसडीएम ऋषभ पुण्डीर

न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है और नवागत उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर एसडीएम खड्डा के पद पर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान तहसीलदार महेश कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सहित तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी ने नवागत एसडीएम का स्वागत किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here