डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर.
दिनाँक 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को ग्राम सभा सोमली में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सोमली धाम 11 वां वर्ष श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन के उपलक्ष में आओ चले सोमली धाम कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में कन्याओं ने गाजे बाजे के साथ नगर/ग्राम में भ्रमण करते हुए कलश में जल भरी। दिनांक -08 मार्च 2024 को पूर्णाहुति व भण्डारा का भी आयोजन किया गया है।कलश यात्रा में प्रवचनकर्ता श्री उपेन्द्रदास महाराज, श्री उमाशंकर पाण्डेय, यज्ञाश्री अरविन्द उपाध्याय, अध्यक्ष ग्राम प्रधान त्रियोगीनाथ पटेल, गुड्डू पटेल, उपेन्द्र सिह, करन सिंह, अप्पू शुक्ला, जोखन सिंह, रामप्रकाश सिह, भागवत चौधरी आदि कलश यात्रा में शामिल रहे।