Daktimes News Khadda Kushinagar: कुशीनगर में किसानों को यूरिया खाद के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है। यूपी सरकार ने यूरिया की कीमत 266.50 रुपये प्रति बैग तय की है। इसके बावजूद जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील अंतर्गत सहकारी साधन समिति खड्डा कलां कार्यालय के सचिव द्वारा किसानों को 280 से 350 रुपये प्रति बोरी यूरिया
बेची जा रहीं है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है, वहां मौजूद किसानों ने बताया कि यूरिया की स्टॉक में भी गड़बड़ी है। किसानों ने कहा कि घंटों लाइन और धूप में खड़े है फिर भी किसानों को यूरिया मिल नहीं पा रहा है। किसान अब भी अधिक दाम पर यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। इस संबंध में एआर कृषि नीरज राय ने डाक टाइम्स न्यूज की टीम को बताया कि यूरिया को मूल्य रेट से अधिक रुपए में बेचने की शिकायतें आई है जिसकी जांच कराया जा रहा है। अब देखना यह है कि क्या वाकई में उपरोक्त मामले का जांच कर कार्यवाही की जाएगी या ठंडे बस्ते में किसानों की समस्याओं को बंद कर दिया जाएगा।