सांसद विजय दूबे ने किया नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण

9

Daktimes News Kaptanganj Kushinagar: कुशीनगर जनपद के विधानसभा रामकोला अंतर्गत विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम सभा बरवा ख़ास में आज दिनाँक 14 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे ने किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि यह नवीन पंचायत भवन ग्रामीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। तो वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीर सैनिकों के परिवार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि देश की सरहद पर उनकी कुर्बानी ही हमारी  आज़ादी की असली नींव है। इसके साथ ही एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी छाँव, हवा और जीवन की हरियाली महसूस कर सकें। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता विशाल सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने किया । इस दौरान कार्यक्रम उपजिलाधिकारी कप्तानगंज विनोद कुमार गुप्ता, खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय, एपीओ अमित भार्गव, ग्राम प्रधान राम प्रसिद्ध उर्फ जय सिंह, प्रधान राज कमल मद्धेशिया, राजेंद्र सिंह, शिववर्धन सिंह, संजय यादव सहित अन्य गणमान्य व ग्रामवासी  उपस्थित रहें।