Daktimes News Khadda Kushinagar: आज दिनांक 14 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को विकास खण्ड खड्डा के ग्रामसभा मठिया में स्थित आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावीयों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों बच्चों को मेडल एवं ट्रॉफी के साथ साथ नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुशीनगर सांसद विजय दुबे और विशेष अतिथि के रूप में खड्डा नगर पंचायत के अध्यक्ष दुर्गेश्वर वर्मा व पूर्व नगर अध्यक्ष नीलेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद विजय दूबे द्वारा शिक्षा की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती
के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया। स्पंदिका सिंह द्वारा गणेश वंदना अत्यंत सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगियों में भाषण, निबन्ध लेखन, कला, विज्ञान मॉडल और विज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ लिखित परीक्षा भी शामिल थी। विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के द्वारा बच्चों में और बेहतर करने की मनोवृत्ति को बढ़ावा प्रदान किया गया। विद्यालय के संस्थापक महंतथ तिवारी ने अपना आशीर्वाद देकर इसकी सफलता के लिए अपना अनुभव और मार्गदर्शन दिया।
सांसद विजय दूबे के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत ही उत्साहित हुए और भविष्य में इससे बेहतर करने का संकल्प लिया। इस दौरान सांसद विजय दूबे ने नन्हें सितारों का उत्साह बढ़ाया और अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की मुस्कान और सपनों की चमक ही हमारे भविष्य की सबसे बड़ी पूँजी है। उनकी मेहनत, लगन और जिज्ञासा हमें विश्वास दिलाती है कि कल का भारत और भी उज्ज्वल होगा। कक्षा 10 वीं के मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप रू 11000, द्वितीय पुरस्कार रू 7100 एवं तीन पुरस्कार रू 5100 दिए गए। विद्यालय प्रबंधन नीरज कुमार तिवारी एवं सह प्रबंधक धीरज कुमार तिवारी व प्रधानाचार्य एसभी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और अन्य
सहयोगियों ने इस कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बनाने का पूर्ण सफल प्रयास किया। विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में बहुत आशा और भरोसा है । विद्यालय प्रबंधन इस संकल्प को पूरा करने में लगा हुआ है। आए दिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों की मेधा का पहचान कर उनको सम्मानित करने का कार्य किया जाता है, जिससे बच्चों में नई उर्जा संचार होता है।
Home उत्तर प्रदेश आरपीआईसी कान्वेंट स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी,...