डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कप्तानगंज कुशीनगर।
दिनाँक 10 फरवरी दिन शनिवार को प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रंजीत कन्नौजिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने विभिन्न मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधानों ने अपने ज्ञापन पत्र में विभिन्न मांग की है 1- लेखपाल अपने संबंधित ग्राम सभाओं के पंचायत भवन पर बैठना सुनिश्चित करें, 2- ग्राम सभाओं के किसी भी वाद
विवाद में हल्का सिपाही द्वारा ग्राम प्रधान को संज्ञान में लेकर मामले का निस्तारण किया जाना चाहिए। 3- ग्राम सभा की बचत भूमि जैसे बंजर,नवीन परती खलिहान,पोखरी,आदि को सुरक्षित करने हेतु राजस्व/पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान का पूरा सहयोग किया जाय। 4- किसी भी ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि के खिलाफ बिना सत्यता की जांच किए विना कोई कार्यवाही/मुकदमा न लिखा जाय। ग्राम प्रधानों ने उपरोक्त विन्दुओं का ज्ञापन उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह को सौंपते हुए प्रधानगणों ने कार्यवाही की मांग की। इस दौरान विनोद साहनी ,मुरली, वकील सिंह,अभिजीत सिंह, चंद्रिका,मनीष मिश्रा, अरविंद चौबे, राजू पासवान, श्याम देव राजभर,रामप्रसिद्ध, सुरेश प्रसाद, त्रियोगी पटेल, सहित अन्य ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन