डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन के उपरान्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी @ 4.0 का आयोजन मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से लखनऊ में दिनांक 19.02.2024 को होने जा रहा है। इसमें प्रदेश में 14000 से अधिक के एम०ओ०यू० जिसमें 10.00 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है, को शामिल किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि
विज्ञापन
दिनांक 19 फरवरी को ही जनपद मुख्यालय पर भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा, जिसमें जनपद में हुए एम०ओ०यू० रू0 10 करोड़ से कम के 83 प्रस्तावकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाना है जिनके द्वारा जनपद में कुल 186.36 करोड का निवेश एवं 4881 लोगों का रोजगार सृजन सम्भावित है। इस अवसर पर जनपद के मा० मंत्री, मा० सांसद , मा० विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी आमंत्रित रहेंगे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित उद्यमीगण, निवेशक एवं औद्योगिक संगठन के अतिरिक्त संबंधित विभागीय अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में हो रहे मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यकम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायगा जिसे जनपद स्तर पर उपस्थित सभी लोगों द्वारा देखा जायेगा।
विज्ञापन