कुशीनगर : रोजगार मेले में 72 अभ्यर्थीयों का मिला रोजगार, नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे अभ्यर्थियों के चेहरे

142

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला आज शाक्य इण्टर प्राईजेज के परिसर झांगा बाजार मोतीचक में आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि अर्चना सिंह ब्लाक प्रमुख मोतीचक द्वारा रोजगार मेला का शुभारम्भ किया गया है एवं अपने सम्बोधन में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला को रोजगार आपके द्वार व युवाओं के लिये अत्यन्त ही लाभप्रद बताते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की तथा रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति

प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया है। रोजगार मेला में अधिक से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किये तथा चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अपने आकांक्षाओं को एक नई पंख दिये। रोजगार मेला में कुल 04 नियोक्ता कम्पनी क्रमशः टाटा मोटर, ई-कार्ट, डिसेट, पालिमेड ने प्रतिभाग किया है। उक्त रोजगार मेला में 248 अभ्यर्थियों ने विभिन्न नियोक्ता कम्पनीयों में साक्षात्कार दिये है। *साक्षात्कार के माध्यम से कुल 72 अभ्यर्थीयों का रोजगार हेतु चयन किया गया है, जिन्हे ₹ 10000 से ₹ 21000 तक सैलरी प्राप्त होगा। उक्त रोजगार मेला में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन दीपक कुमार यादव, नथुनी प्रसाद प्रजापति, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० नौरंगिया (मेला प्रभारी), पारस नाथ वर्मा वरिष्ठ कार्यदेशक, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह जिला कौशल प्रबन्धक, अभय श्रीवास्तव जिला कौशल प्रबन्धक एवं समस्त अधिकारीगण / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here