कुशीनगर : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत पात्र बच्चे अब 8 फरवरी तक करें आवेदन, निराश्रित एवं पात्र बच्चे उठाए योजना का लाभ 8 फरवरी तक जल्द करें आवेदन

142

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
सहायक श्रमायुक्त विजय यादव ने बताया कि उ० प्र० भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित बच्चो व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिये अटल आवासीय विद्यालय योजना संचालित की जा रही है। मण्डलस्तर पर स्थापित अटल आवासीय विद्यालय ग्राम- पिपरा, सहजनवां,गोरखपुर में सत्र 2024-25 हेतु कक्षा 6 व कक्षा 09 में नामांकन हेतु चयन परीक्षा 25.02.2024 को निर्धारित है तथा आवेदन अवधि को संशोधित कर 08.02.2024 तक कर दिया गया है। पात्रता के संबंध में उन्होंने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चे पात्र होगे जिनके माता-पिता दिनांक 31.12.2023 को पंजीयन के तीन वर्ष पूर्ण कर चुके है। उक्त के साथ-साथ पंजीकृत निर्माण श्रमिक के बच्चों तथा कोरोना काल में निराश्रित बच्चो व *मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों में से अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु वे बच्चे पात्र होंगें जिनका जन्म 01.05.2012 से 31.07.2014 के मध्य हो । इसी प्रकार कक्षा 09 में प्रवेश हेतु वे बच्चे पात्र होंगें जिनका जन्म 01.05.2009 से 31.07.2011 के मध्य हुआ हो*। योजना के अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिक के अधिकतम दो बच्चे विद्यालय में अध्ययन करने हेतु पात्र होगे। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र का विवरण कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त रामकोला रोड पडरौना , कार्यालय जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय, बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर के माध्यम से कराया जा रहा है। उक्त चारों कार्यालयों में आवेदन पत्र जमा कराया जा सकता है।आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 08.02.2023 तक है। इस सम्बंध में किसी में किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त या मो०न० 9984581938, 9415322990, 8948907257 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here