कुशीनगर : एसडीएम व तहसीलदार के संयुक्त बैठक में विदाई समारोह संपन्न

92

डाक टाइम्स न्यूज ।
जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील के सभागार कक्ष में दिनांक 1 फरवरी 2024 दिन बुधवार को होमगार्ड विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी खड्डा व तहसीलदार खड्डा द्वारा की गई। जिसमें कंपनी के बीओ अशोक सिंह के साथ कंपनी खड्डा के सभी होमगार्ड मौके से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में होमगार्ड सुरेश सिंह के सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह कार्यक्रम के द्वारा उन्हें साइकिल व रामचरितमानस एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि राजेंद्र यादव निष्ठा व ईमानदारी से अपने नौकरी को पूर्ण करके रिटायर्ड हो रहे हैं इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं, कार्यक्रम में कंपनी रनर मोहम्मद समीउल्लाह के साथ, बीओ अशोक सिंह, राजकुमार शर्मा, श्रवन कुमार, अन्नजान कुमार गुप्ता, विश्वामित्र पांडे, महेंद्र यादव, लाल बिहारी प्रसाद, शेर बहादुर सिंह, दशरथ गुप्ता, धर्मेंद्र गौतम, वीरेंद्र यादव, सोनेलाल, बुन्नीलाल, सफीउल्लाह, जनकराज, उमाशंकर चौबे, रामदुलारे प्रसाद, श्रीनिवास यादव, आदि होमगार्ड व तहसील के अधिवक्ता लेखपाल मौके से उपस्थित रहे।

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here