कोटेदार के खिलाफ घटतौली की शिकायत को ग्रामीणों ने तहसील में उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

194

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।
जनपद कुशीनगर के तहसील परिसर कप्तानगंज में बृहस्पतिवार को कुछ किसानों और ग्रामीणों द्वारा एक कोटेदार की शिकायत की ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को दिए, मामला ग्राम सभा सिधावट विकास खण्ड रामकोला तहसील कप्तानगंज का है। जिसमे एक कोटेदार की शिकायत पहले की गई थी ।

उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते लोग 

शिकायती पत्र 

जिसमे जांच के दौरान कोटेदार प्रेमलता देवी पत्नी जनार्दन यादव की कोटे की दुकान से 11 बोरी चावल 21 बोरा गेहूं जांच के दौरान पाया गया ,जो शिकायतकर्ता के अनुसार घटतौली के बाद प्राप्त हुआ था । शिकायत कर्ता के शिकायत करने के बाद उपजिलाधिकारी कप्तानगंज के आदेश के बाद 12 जनवरी 2024 को कप्तानगंज आपूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच किया गया था। जांच में 11 बोरी चावल और 21 बोरी गेहूं अधिक पाई गई। जो घटतौली की तरफ इशारा करती है। लेकिन अभी तक कुछ कार्यवाही ना होने से नाराज ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को तहसील परिसर कप्तानगंज में एक साथ उपजिलाधिकारी कप्तानगंज को दुबारा ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही के लिए कहे।

👉 सवाल ये है कि अभी तक कप्तानगंज आपूर्ति निरीक्षक की क्षेत्र से लगातार शिकायते देखने को मिल रही है लेकिन कप्तानगंज आपूर्ति निरीक्षक कार्यवाही करने में किस समय का इंतजार कर रहे है? आपूर्ति निरीक्षक का इस प्रकरण मे अभी तक कार्यवाही न करना आखिर क्या संदेश देता है?

               विज्ञापन            



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here