रामकोला थानाध्यक्ष ने बचाई एक गरीब युवक की जान, कड़ाके की ठंड से शरीर हो गया था बेज़ान

319

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र ब्यूरो कुशीनगर ।जनवरी माह में कड़ाके की ठंड के साथ गलन इतनी काफी अधिक बढ़ गई कि आमजन का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जनपद कुशीनगर में भी ठंड का असर ऐसा है कि ठंड से एक मेंहदीगंज के आगे विशुनपुरा

चौक से आगे रामकोला पडरौना मेन रोड पर एक गरीब आदमी जो कि कबाड़ बेचता है और किसी कबाड़ी की दुकान पर रहता है। कड़ाके की ठंड से उसका शरीर बेज़ान हो गया था, वह ठंड से सड़क के किनारे गिरा पड़ा था , सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामकोला राजू सिंह तुरंत मौके पर पहुंच कर अलाव का व्यवस्था करके तुरंत आग जलाकर उसके शरीर को गर्मी दी गई जिससे ठंड का असर कम होते ही कुछ समय बाद युवक उठकर बैठ गया। थानाध्यक्ष ने सराहनीय कदम तत्काल उठाते हुए युवक की जान बचाई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here