कप्तानगंज कार्यक्रम में बनारस से आए हुए अधिकारीगण
अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन ,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार /गोरखपुर श्री मणि त्रिपाठी एवं सहायक मंडल इंजीनियर राजेश मिश्रा तथा वाणिज्य अधीक्षक महेन्द्रनाथ शुक्ला तथा रेल कर्मचारी।
डाक टाइम्स न्यूज समाचारपत्र कप्तानगंज कुशीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या धाम दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को हरी दिखाकर रवाना किए गए। इसी क्रम में कप्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अध्योया दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का भारतीय जनता पार्टी के कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे सहित क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड, हाटा विधायक मोहन वर्मा व भाजपा पदाधिकारी एव कार्यकर्ताओं ने कप्तानगंज जंक्शन पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत स्वागत किये। इसी क्रम में उपस्थित जन मानस को संबोधित करते हुए श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राम की नगरी अयोध्या को विभिन्न परियोजनाओं व विश्व स्तरीय पर्यटन के रूप में विकसित करने का काम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। देश ही नहीं विश्व पटल पर भी
पर्यटन के रुप में अध्योया का नाम अंकित होगा। क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि इस प्रकार अमृत भारत ट्रेनों का संचालन से जहां आम जनता में अवागमन में सुविधा होगी वहीं भगवान राम की नगरी अध्योया व जनकपुर सीतामढ़ी आदि धार्मिक स्थल का दर्शन करना दर्शनाभिलाषिओं के लिए आसान साबित होगा। इसके उपरांत हाटा विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन बंदे भारत ट्रेन इत्यादि योजनाओं से अन्तर्गत रेलवे स्टेशन को हाइटेक किया
जा रहा जिससे यात्रियों को यात्रा जहां सुगम होगी वहीं कम समय में यात्रा पूरी की जा सकती है। इस दौरान बालक दास त्यागी,सुरेन्द्र सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान, रामकोला चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी, राधेश्याम दीक्षित ने भी कार्यक्रम संबोधित किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,अपर मंडल रेल प्रबंधक रोशन लाल यादव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार,स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार, वाणिज्य अधीक्षक सुनीत कुमार श्रीवास्तव मण्डल वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला, आर पी एफ इंस्पेक्टर समय सिंह, एसआई मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह मुन्ना,भाजपा मण्डल अध्यक्ष आन्नद मिश्रा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।