कप्तानगंज: काव्य रचना साहित्य का प्राण व मनुष्य के मन और आत्मा की अभिव्यक्ति होती है कविता

80

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र कुशीनगर ।
दिनाँक 25 दिसंबर 2023 को कप्तानगंज स्थित जेपी इंटरमीडिएट कॉलेज में लोक कला एवं संस्कृति की संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित संस्था लोकमंजरी के दूसरे स्थापना दिवस और साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था विमर्श के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें पूर्वांचल के अनेक प्रसिद्ध कवि गणों ने अपनी कविता का पाठ किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय प्रकाश गोंड और विशिष्ट अतिथि के रूप में कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरे कृष्ण पांडेय ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कवि गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कविता किसी भी मनुष्य के मन और आत्मा की अभिव्यक्ति होती है काव्य रचना साहित्य का प्राण होती है इतिहास के प्रत्येक आंदोलनों और क्रांतियों


में कविताओं का निर्णायक योगदान रहा है। इस अवसर पर रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ भी किया। मुख्य अतिथि विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि कोई भी कवि अपने सोच और विचार को अपने शब्दों के रूप में कविता में सहज ही प्रकट करता है जिससे वह जनमानस को बहुत ही आसानी से अपना संदेश पहुंचा देता है। कवि सम्मेलन में जनपद के कोने-कोने से आए कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई और उपस्थित श्रोताओं से तालियां तथा वाहवाहियां लूटी। गीतकार शैलेंद्र पांडे असीम, शम्भू सजल,हरेंद्र पांडेय, ने अपनी सुंदर गीत प्रस्तुत किए। वही अवध किशोर अवधू और उगम चौधरी मगन के हास्य कविताओं पर ठहाके लगते रहे। मधुसूदन पांडेय, अश्वनी द्विवेदी, नें शानदार भोजपुरी रचना पाठ किया। कवयित्री रुबी गुप्ता ने शानदार गजल पढ़ा तो वंदना मद्धेशिया ने


अपने गीत से सबको भाव विभोर कर दिया। युवा कभी सुजीत पांडे के ओज की कविताओं को श्रोताओं ने खूब सराहा। वरिष्ठ कवि मदन मोहन पांडे कि सम सामयिक कविता ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कवि जय कृष्ण शुक्ल ने सामाजिक तथा राष्ट्रीय एकता के टूट रहे ताने-बाने को सहजने को लेकर अपनी कविता सुनाइ, जो खूब सराही गई। शायर असलम निज़ामी के शेर पर जबरदस्त तालियां बजी। वरिष्ठ कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम एवं परमानंद मिश्रा नें अपनी रचनाप्रस्तुत की।आर के भट्ट बावारा, अशोक शर्मा, डॉक्टर बलराम राय, असलम बैरागी,अंगद उदास,ने भी अपनी श्रेष्ठ रचनाएं प्रस्तुत की। विद्यालय के नवोदित कवियों कृतिका कुशवाहा, ज्योति कुशवाहा, वैभव चौधरी और अजय ने कविताएं सुनाई तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर देवानंद के द्वारा संस्कार गीत की प्रस्तुति की गई जिसकी बड़ी सराहना हुई।इस अवसर पर उदित नारायण डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाअध्यक्ष डॉ रामनरेश दुबे लोकमंजरी संस्था के अध्यक्ष विश्व मित्र भट्ट, प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद विमर्श संस्था के अध्यक्ष आर के भट्ट, ज्ञानवर्धन, गोविंद राव, कृष्णमणि तिवारी, डॉ चंदन कुमार, विशंभर प्रसाद जयराज सिंह मुस्ताक अहमद सगीर अहमद आशुतोष मिश्रा देवानंद वैभव चौधरी कृति कुशवाहा प्रेमचंद सिंह नगर पंचायत रामकोला के अध्यक्ष सतीश चौधरी मनोज गोविंद राव प्रदीप जायसवाल दिग्विजय नाथ अवधेश गोंड रामज्ञान सहित अनेक कविगण और गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शैलेंद्र पांडेय असीम और आकाश महेशपुरी को विमर्श संस्था द्वारा ₹5000 नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here