खड्डा: डूबते सूर्य देव को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

381

डाक टाइम्स न्यूज समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर ।
लोक आस्था के महापर्व छठ की महिमा ऐसी है कि श्रद्धा और भक्ति-भाव में हर व्यक्ति समाहित हो जाता है। आम हो या खास सभी पवित्रता के बंधन में बंध जाते हैं। पुत्र प्राप्ति, समृद्धि एवं मंगलकामना के पर्व छठ पर नगर पंचायत खड्डा के जटा शंकर पोखरा पर छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दिया। बड़ी संख्या में छठव्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठघाट पहुंच रहे थे। शाम को पूरे विधि-विधान से सूर्य देव की आराधना की गई। नगर पंचायत खड्डा द्वारा जटाशंकर पोखरे की सजावट की गई जिसका अलौकिक दृश्य सबके दिलों को भा रहा। जटाशंकर पर छठव्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठमाता की आराधना की। वहीं छठ व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर भगवान भास्कर की उपासना करते हैं। यह महापर्व असीम आस्था, पवित्रता, आत्मानुशासन, स्वच्छता और प्रकृति पूजा का प्रतीक है। बता दें कि यह सूर्य उपासना का पर्व चार दिनों का होता है। नहाय खाय से इस पर्व की शुरुआत होती है। दूसरे दिन व्रती खरना करती है। इसके बाद से छठ व्रती 36 घंटे के लिए निर्जला उपवास रखती हैं ।

दौरान नगर पंचायत खड्डा की अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा पत्नी दुर्गेश्वर वर्मा एवं खड्डा नगर के वार्ड नंबर 1 से लेकर 12 तक के सभासदों ने छठ घाट का समय समय पर निरीक्षण किया, तो वही सुरक्षा व्यवस्था में खड्डा पुलिस प्रशासन एवं तहसील प्रशासन भी मौजूद रहा। जटाशंकर पोखरा का उप जिलाधिकारी खड्डा

आशुतोष कुमार, विधायक विवेकानंद पांडे, अधिशासी अधिकारी संतोष वर्मा, नगर अध्यक्षा श्रीमती संगीता वर्मा पत्नी दुर्गेश्वर वर्मा ने भी निरीक्षण कर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। जटाशंकर पोखरा आतिशबाजियां और गाजे-बाजे से माहौल रंगीन रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here