डाक टाइम्स न्यूज़ समाचार पत्र खड्डा/कुशीनगर।
दिनांक 02/12/2023 को जनपद कुशीनगर अंतर्गत तहसील खड्डा में एसडीएम आशुतोष की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील खड्डा में आयोजित “सम्पूर्ण समाधान दिवस” मे उप जिलाधिकारी ने जनता की फरियाद सुनी और उनका निस्तारण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 04 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया तथा शेष 22 मामलों को संबंधित अधिकारियों को सौपते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द निस्तारण करे। एसडीएम आशुतोष ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों को टीम गठित कर व मौके पर पहुंचकर उक्त शिकायतों को
गम्भीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत निष्पक्ष व सत्यता परक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उक्त फरियादी को उचित निस्तारण कराया जा सके। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार खड्डा महेश कुमार, उप तहसीलदार खड्डा अभिषेक कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा सन्दीप वर्मा,खण्ड विकास अधिकारी खड्डा विनीत कुमार यादव, वनक्षेत्राधिकारी खड्डा श्रीश पाण्डेय,प्रभारी स्वास्थ्य विभाग खड्डा, थाना खड्डा,थाना हनुमानगंज, प्रभारी राजस्व कानूनगों अजित सिंह, राजस्व लेखपाल मधुकर श्रीवास्तव, विभव शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, अमन कौशिक, सूरज चौरसिया, कृष्ण प्रसाद,मालबाबू राजीव कुमार व समस्त तहसील के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।