Daktimes News Khadda Kushinagar: जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत खड्डा कस्बे में मुख्य चौराहों पर रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। नगर के गल्ला मंडी, सब्ज़ी मंडी सहित मीट मंडी पर लगने वाली भीड़ से नगर की मुख्य सडकों पर जाम लग जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, स्कूली बच्चों, राहगीरों सहित स्थानीय निवासीयों और कार्यालयों पर जाने वाले कर्मचारीयों एवं आमजनों को भी भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर के तहसील खड्डा के सामने शराब भट्टी की दुकान सहित अन्य दुकाने जो सडकों पर अतिक्रमण की है, फलमंडी से लेकर आजाद चौक तक कि सड़कों की पटरीयों पर भारी मात्रा में जाम देखने को मिलता है तो वहीं सोहरौना ढाले वाले सड़कों के दोनों तरफ भारी मात्रा में सब्जियों का मार्केट लगता है, जलकल सिसवा रोड पर बड़े वाहन सड़कों पर खड़े रहते है, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इन सभी मुख्य सडकों से राहगीरों का घर आना जाना, बच्चों का स्कूल, मरीजों का इलाज हेतु दवा आदि कार्यों के लिए इन सभी मुख्य मार्गों से गुजरना होता है, जिसमें जाम ऐसा लगता है कि अगर कोई समय से जाना चाहें तो पहुंचना मुस्किल हो जाता है, स्कुल जाते बच्चें भीड़ की वजह से या तो दूसरा रास्ता से लंबी दूरी तय कर स्कुल जाते है तो कभी कभी उदास लौट जाते है भीड़ और जाम को देखकर। आए दिन जाम लगने से रोजाना दुर्घटना होती रहती है, लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहते है। ऐसे में यदि सब्जी व फल विक्रेताओं को
कोई कुछ कहता है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सब्जी व फल विक्रेताओं के कारण सुबह 9 से 10 बजे तक पूरे नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है। आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सब्जी व फल मंडी को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किया जाए ताकि आमजनों को जाम की समस्या व अन्य परेशानियों से राहत मिल सके।